raipur---collector-issued-notice-to-blacklist-100-rice-millers-negligence-in-picking-up-paddy
raipur---collector-issued-notice-to-blacklist-100-rice-millers-negligence-in-picking-up-paddy

रायपुर- धान उठाव में लापरवाही, 100 राइस मिलर्स को ब्लैक लिस्टेड करने जारी किया कलेक्टर ने नोटिस

रायपुर, 18 मई (हि.स.)। रायपुर जिले के अरवा और उसना मिलर्स के द्वारा 2019-20 और 2020-21 के शासकीय धान उठाव की धीमी गति से नाराज़ कलेक्टर ने 100 अरवा राइसमिलर्स को संतोषप्रद जवाब न मिलने की स्थिति में ब्लेक लिस्टेड करने संबंधी नोटिस जारी किया गया है ।साथ ही 14 उसना राईस मिलर्स को भी कस्टम मिलिंग के अंतर्गत शासकीय धान के उठाव में रूचि नहीं लिये जाने के कारण नोटिस जारी किया गया है। रायपुर जिले में 130 अरवा और 68 उसना राईस मिल पंजीकृत है। नियमानुसार पंजीकृत राईस मिलर्स को अपनी वार्षिक मिलिंग क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता का उपयोग शासकीय धान की मिलिंग हेतु करना अनिवार्य है। इन 114 राइसमिलर्स द्वारा क्षमता अनुरूप शासकीय धान की कस्टकम मिलिंग नहीं किये जाने के कारण कलेक्टर रायपुर डॉ भारतीदासन द्वारा इस लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए 114 मिलर्स को छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चाँवल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 3(2)] 3(3)] 4(5) एवं 9 का उपयोग करते हुए ब्लेक लिस्टेड करने संबंधी नोटिस जारी किया है। मिलर्स द्वारा समय सीमा में संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नही किये जाने पर संबंधित राईस मिलर्स को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जावेगी। जिसके आधार पर संबंधित मिलर्स चालू वर्ष एवं आगामी अवधि में मिलिंग कार्य नहीं कर पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in