raipur---chhattisgarh39s-creed-best-man-lord-shri-ram-chief-minister
raipur---chhattisgarh39s-creed-best-man-lord-shri-ram-chief-minister

रायपुर- छत्तीसगढ़ के कण-कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम:मुख्यमंत्री

बघेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की दी शुभकामनाएं रायपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को 21 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं। यह हम सबके लिए गर्व और हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया। वनवास काल के दौरान श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ‘ के रूप में विकसित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस तरह श्रीराम ने संयम और सहनशीलता से 14 वर्षों का वनवास पूरा किया और संसाधनों तथा सेना के कम होते हुए भी लंका नरेश रावण पर विजय प्राप्त की। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संकट के इस समय में उसी तरह हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए उतने ही संयम से लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना को हराना है। श्री बघेल ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in