raigarh-hefty-fees-being-collected-by-private-schools-officials-are-kind-and-parents-upset
raigarh-hefty-fees-being-collected-by-private-schools-officials-are-kind-and-parents-upset

रायगढ़ : निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मोटी फीस, अधिकारी हैं मेहरबान और पालक परेशान

रायगढ़ 22 जून (हि.स.)। निजी स्कूलों ने नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही पालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अभी बाजार पूरी तरह से अनलॉक भी नहीं हो पाया है, वहीं स्कूलों में विद्यार्थियों का आना प्रतिबंधित भी है, बावजूद निजी स्कूलों द्वारा मोटी रकम फीस के रूप में वसूली जा रही है। न्यायालय के आदेश की खुली अवहेलना करते हुए निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के अलावा अतिरिक्त शुल्क भी लिए जा रहे हैं, जबकि अन्य कोई भी सुविधा छात्रों को नहीं दी जा रही। इन महंगी तथा मनमाना फीस वसूलने वाली स्कूलों में ब्रिड्जविल स्कूल, मोनेट डीएवी, आलोक इंटरनेशनल, शंकराचार्य विद्यालय तथा बचपन स्कूल और सेंटजॉन स्कूल के नाम प्रमुख हैं। कोरोना के कारण बंद हुए स्कूलों के दौरान इन स्कूलों द्वारा ऑनलाइन ट्यूशन के अतिरिक्त कोई और सुविधा विद्यार्थियों के लिए नहीं दी जा रही है। बावजूद 12 हजार से 18 हजार तक की मोटी फीस देने के लिए पालकों को बाध्य किया जा रहा है। जो कोरोना काल में प्रभावित हुए पालकों पर बेजा भार है। वहीं फी जमा ना के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in