raigad-fir-lodged-for-violation-of-lockdown-guideline-in-marriage
raigad-fir-lodged-for-violation-of-lockdown-guideline-in-marriage

रायगढ़ : शादी में लाकडाउन गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज

रायगढ़, 21मई (हि.स.)। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने के बाद से शहरों में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना गांव की अपेक्षा कम हो रहा है । गांव में अभी भी लोग शादी घर, गांव के निस्तारी स्थान, चौपाल जैसी जगहों में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को गांव में विशेष कर शादी घर, निस्तारी स्थान, चौपाल पर भीड़ लगाकर बैठे लोगों पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । निर्देशों के तहत दिनांक 20 मई को थाना लैलूगा प्रभारी निरीक्षक एल.पी. पटेल हमराह आरक्षक अमरदीप एक्का एवं मयाराम राठिया के साथ ग्राम राजपुर, सराईपाली, बगुडेगा की ओर पेट्रोलिंग करते हुये बेरियर चेकिंग, बिना मारक की कार्यवाही, एम.व्ही. एक्ट किया जा रहा था । इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम सराईमुड़ा का जयलाल भगत पिता बलेराम भगत उम्र 45 वर्ष अपने लड़के धनतराम की शादी सामाजिक रीति रिवाज से कर रहा है । शादी में ग्राम चारपाली, गोपालपुर डभरा से बहुत से लोग शामिल होने आये हैं । शादी घर में सोशल-डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहें हैं न ही शादी में शामिल लोग सनेटाईजर मास्क / फेस कवर का प्रयोग किया जा रहा है । पुलिस टीम जब शादी घर पहुंची तो घर अन्दर इक्ट्ठे लोग नाच गाना कर रहे थे । गांव का कोटवार और सरपंच बताए कि दुल्हे के पिता को समझाये भी थे पर वे कोविड गाइडलाईन का पालन करने को तैयार नहीं थे । थाना प्रभारी द्वारा जयलाल भगत से एसडीएम से लिये गये शादी परमिशन की मांग किये तो जयलाल भगत परमिशन नहीं लेना बताया । टीआई लैलूंगा द्वारा जयलाल भगत पर थाना लैलूंगा में अप.क्र. 136/2021 धारा 269,270 भादवि पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है । हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in