रायगढ़ : 40 करोड़ का बिजली बिल बाकी, कनेक्शन काटने बनाई गई 32 टीम
रायगढ़ 9 फरवरी (हि.स. )। बिजली विभाग द्वारा सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शनिवार को गली मोहल्लों में जाकर बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही आज से प्रारंभ हो गई है , जिसके तहत 5 हजार रुपए से अधिक बकायादारों का बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया की जाएगी। विभाग द्वारा इस कार्यवाही के लिए अलग-अलग क्षेत्र में 32 टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा कार्यवाही किया जाना है। इस संबंध में जोन 1 के कार्यपालन अभियंता सुनील कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आगामी 31 मार्च तक अलग-अलग टीम गली मोहल्लों में जाकर बकायादारों का बिजली कनेक्शन काटेगी, यदि किसी उपभोक्ता का 5 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया है तो वह समय पर आकर बिजली बिल अदा कर सकते हैं अन्यथा टीम द्वारा जाकर बिजली कटौती करने के पश्चात अलग से अधिभार भी लगाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 40 करोड रुपये से अधिक की वसूली शेष है जिसमें से 25 करोड़ शासकीय कार्यालयों और 15 करोड़ आम उपभोक्ताओं का शेष है जिसके लिए बीते दिनों मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित करते हुए बकायेदारों से वसूली तेज करने के लिए कहा गया है जिसके परिपालन विभाग की टीम जुट गई है। सुनील साहू ने बताया कि अलग-अलग माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने का आग्रह किया गया है। अब विभाग द्वारा घर-घर जाकर बकायादारों का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in