raigad-district-level-flying-squad-of-excise-department-caught-ganja-smugglers
raigad-district-level-flying-squad-of-excise-department-caught-ganja-smugglers

रायगढ़ : आबकारी विभाग के जिलास्तरीय उड़नदस्ता टीम ने गांजा तस्करों को पकड़ा

रायगढ़, 18 फरवरी (हि.स.)। ओड़िसा से मोटरसाइकिल से गांजा लेकर रायगढ़ आ रहे युवक को आबकारी विभाग की जिलास्तरीय उड़नदस्ता टीम ने धरदबोचा है। युवक से दो किलो गांजा सहित एक मोटरसाइकिल जब्त करते हुए आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ओड़िसा के जिला बरगढ़, थाना आमाभौना ग्राम तेलीपाली निवासी दैतारी दास पिता तुलसीदास (उम्र 50 वर्ष) गुरुवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल से गांजा लेकर रायगढ़ आ रहा था। तभी मुखबिर से इसकी सूचना जिलास्तरीय उड़नदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता को मिली। ऐसे में तत्काल उन्होंने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए उनके निर्देश पर छातामुड़ा चौक पर नाकेबंदी की। जहां दैतारीदास को मोटरसाइकिल पर आते देख उन्हें शक हुआ और उसे रोका गया। जांच में उसके पास से दो किलो गांजा मिला। जिसे आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम मोटरसाइकिल व गांजा को जब्त किया और आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, ब, 2 बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त गांजा की कीमत लगभग चौदह हजार रुपये है। उक्त कार्रवाई में आबकारी विभाग का जिलास्तरीय उड़नदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता, नगर सैनिक अजय कसेर, निर्मल साव, धर्मेंद्र साव, दिलीप टंडन, महिला सैनिक निराला की सराहनीय भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in