raigad-bjp-protests-against-state-government-for-health-disorders
raigad-bjp-protests-against-state-government-for-health-disorders

रायगढ़ : भाजपा का स्‍वास्‍थ्‍य अव्‍यवस्‍थाओं को लेकर जगह जगह क‍िया राज्य सरकार के ख‍िलाफ प्रदर्शन

रायगढ़, 24 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं एवं संक्रमण जैसे मुद्दों पर भी हो रही राजनीति तथा कोरोना के विरुद्ध जंग में राज्य सरकार लगातार परास्त हो रही है। प्रदेश सरकार के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए खरसिया चपले महका जोबी सहित सभी मंडलों में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को जिलाधीश के माध्यम से भेजे जाने वाले पत्र में जोबी मंडल के योगेंद्र सिंह राजपूत आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता, असंवेदनशीलता, अमानवीय बर्ताव तथा गैर जिम्मेदाराना कार्य और भ्रष्टाचार के परिणामस्वरूप प्रदेश में कोरोना का स्ट्राइक रेट देश में सबसे ज्यादा है। लाखों लोग संक्रमित हो गए हैं, हजारों लोग मौत के मुंह में समां गए हैं, फिर भी छत्तीसगढ़ सरकार गंभीर नहीं हो रही। अस्पतालों में पर्याप्त बेड नहीं हैं, आक्सीजन नहीं है, जीवनरक्षक दवाईयां का अभाव है, दवाइयों की कालाबाजारी हो रही है, डाक्टरों के लिए पीपी किट पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं, डाक्टरों को हड़ताल में भी जाना पड़ रहा है। वहीं आए दिन लोग कोरोना के चपेट में आकर प्रदेशवासी भयावह त्रासदी झेल रहे हैं। चूंकि स्वास्थ्य मंत्री ने ढाई साल में मुख्यमंत्री बदलने की बात छेड़ दी है, इसलिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को औकात बताने के चक्कर में जानबूझकर कोविड-19 से निपटने के लिए गंभीर नहीं देखा जा रहा। ऐसा उनकी गतिविधियों से प्रतीत हो रहा है। प्रदेश सरकार का यह चलन दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कुर्सी की खींचतान के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए दांव-पेंच खेल रहे हैं। इन समस्त बिंदुओं को देखते हुए महामहिम राज्यपाल से भाजपा कार्यकर्ताओं ने निवेदन किया है कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को निर्देशित करें कि कुर्सी की आपसी लड़ाई छोड़कर प्रदेशवासियों को मौत के मुंह में ढकेलने के बजाय वैश्विक महामारी से निपटने के लिए गंभीरता पूर्वक ठोस कदम उठाएं। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in