raigad-an-exemplary-initiative-of-sanjha-chulha-to-provide-free-food-to-the-needy-in-lockdown
raigad-an-exemplary-initiative-of-sanjha-chulha-to-provide-free-food-to-the-needy-in-lockdown

रायगढ़ : लॉकडाउन में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने सांझा चूल्हा का अनुकरणीय पहल

रायगढ़, 05 मई (हि.स.)I बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 अप्रैल से लॉकडाउन की घोषणा की है I शहर में कोरोना प्रभावित लोगों को भोजन के लिए राशन की बहुत परेशानी हो रही थी I इसे देखते हुए शहर की समाजसेवी संस्था सांझा चूल्हा ने अनुकरणीय पहल की और सभी समाज के लोग जिन्हें भोजन में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है उन्हें निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे है। संस्था के सदस्यों ने बताया कि सांझा चूल्हा के द्वारा भोजन बनाने एवं पैकिंग करने में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है क्योकि कोरोना काल मे सतर्क रहना ही बचाव का मुख्य उपाय है। उन्होंने बताया कि जैसा भोजन हम अपने घर मे खाते है, वैसा ही भोजन हम दूसरों को भी देते है भोजन में प्रतिदिन 2 सब्जी, दाल, चावल, रोटी, सलाद, अचार आदि की व्यवस्था सुबह व शाम को करते है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in