raigad-against-whom-complaints-of-bribery-sdm-asked-for-suggestions-from-them
raigad-against-whom-complaints-of-bribery-sdm-asked-for-suggestions-from-them

रायगढ़ : जिनके खिलाफ रिश्वत की शिकायतें, एसडीएम ने उन्हीं से मांगे सुझाव

रायगढ़,19 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ एसडीएम द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को लिखे पत्र को लेकर जिले में रिश्वतखोरी का मुद्दा सुर्खियों में है। इस पत्र में एसडीएम ने अधीनस्थों से रिश्वतखोरी के मामले रोकने के लिए सोमवार तक सुझाव मांगे हैं। इस संबंध में एसडीएम संबित मिश्रा ने इसे विभागीय पत्र बताया। 15 अप्रैल को जारी इस पत्र में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, रीडर, लिपिक से लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर तक को संबोधित किया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि राजस्व विभाग की काफी अधिक शिकायत मिलती हैं। इन शिकायतों में कहा गया है कि बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं होता। पत्र के माध्यम से यह पूछा गया कि यह रिश्वतखोरी किस तरह से होती है और इसे कैसे रोका जा सकता है? सुझाव देने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस पत्र को हालांकि विभागीय बताया जा रहा है, लेकिन यह वायरल हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in