raigad-administrative-action-taken-at-the-behest-of-congress-during-press-talks-poonam-solanki
raigad-administrative-action-taken-at-the-behest-of-congress-during-press-talks-poonam-solanki

रायगढ़ : प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के इशारे पर की गई प्रशासनिक कार्रवाई : पूनम सोलंकी

रायगढ़, 20 मई (हि.स.) I जिला भाजपा कार्यालय में 19 मई को प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी। प्रेस वार्ता के दौरान की गई प्रशासनिक कार्रवाई को भयभीत करने वाली कार्रवाई निरूपित करते हुए गुरुवार को नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि प्रशासन सत्ता के इशारे पर काम कर रहा है l जिला भाजपा अध्यक्ष के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इसके पहले सांसद निवास में सत्ता से जुड़े नेताओं ने पोस्टर चिपकाए व गुलाब फूल सौपा I क्या उस दौरान धारा 144 का उल्लंघन नही हुआ या उंन्हे सत्ता से जुड़े होने का लाभ दिया गया I एक ही मामले में अलग अलग नजरिया को अनुचित ठहराया l मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विपक्ष के गैर जिम्मेदाराना रवैये से आम जनता को अवगत कराने आयोजित प्रेस वार्ता कांग्रेस को नागवार गुजर रही l इस तरह की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि विपक्ष को चुप कराने से सत्ता के लिए सवाल कम नही हो सकते l नेता प्रतिपक्ष ने टूल किट का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश संकट से गुजर रहा है I इस दौरान भ्रामक जानकारी फैलाकर देश वासियो के विचलित करने की कोशिश विपक्ष के रूप में कांग्रेस कर रही है l साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र किया जा रहा है l हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in