raigad-15-tonnes-of-illegal-scrap-caught-driver-arrested
raigad-15-tonnes-of-illegal-scrap-caught-driver-arrested

रायगढ़: 15 टन अवैध स्क्रैप पकड़ाया, वाहन चालक गिरफ्तार

रायगढ़,14मई21(हि.स.) । लॉकडाउन के बीच नगर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों की सूचना पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी बीच आज कोतवाली टी.आई. नागर को उनके विश्वासनीय मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि एक 12 चक्का ट्रक में अवैध कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है । सूचना पर टीआई नागर स्टाफ के साथ उर्दना मुख्य मार्ग में नाकाबंदी कर सुबह करीब 11 बजे वाहन ट्रक क्र CG12 S-2649 को चेक किया गया ।जिसमें तिरपाल ढका हुआ था। तिरपाल को हटाकर देखने पर ट्रक में गाडियों के कटिंग पाटर्स, लोहे के प्लेट, जेक वगैरह, लोहे के स्क्रेप लोड था । वाहन चालक मुमताज अंसारी ने पूछताछ में ट्रक में लोड माल को पूंजीपथरा के किसी कंपनी का बताया, परन्तु कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका । लोहे के बने पाटर्स व स्क्रैप, वजन करीब 15 टन ,कीमती 5 लाख रूपये को मय वाहन के चोरी का होने के संदेह पर जप्त किया गया । वाहन चालक आरोपी मुमताज अंसारी, पिता इमाम अंसारी ,उम्र 37 साल साकिन कोल्हवा हाल मुकाम विकास नगर थाना कुसमुंडा जिला -कोरबा के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in