Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में बोले राहुल गांधी, कहा- बेटियों के इन हालात की ज़िम्मेदार मोदी सरकार

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध लगातार जारी है। अब राहुल गांधी ने ट्वीट करके केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में बोले राहुल गांधी, कहा- बेटियों के इन हालात की ज़िम्मेदार मोदी सरकार

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का एक महीने से ज्यादा वक्त से विरोध जारी है। पहलावानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

पहलवानों की ऐसी हालत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार

उन्होंने ट्वीट कर कहा, " 25 अंतरराष्ट्रीय मेडल लाने वाली बेटियां - सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रहीं! 2 FIR में यौन शोषण के 15 घिनौने आरोपों वाला सांसद - प्रधानमंत्री के ‘सुरक्षा कवच’ में महफ़ूज़! बेटियों के इन हालात की ज़िम्मेदार मोदी सरकार है”। बता दें कि नई संसद भवन के उद्घाटन के दिन संसद का घेराव करने जा रहे पहलवानों की दिल्ली पुलिस के साथ हाथापाई हुई थी। इसी के बाद से सभी पहलवानों को जंतर-मंतर से हटा दिया गया था। पहलवान लगातार बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बृजभूषण के खिलाफ शिकायत

पहलवानों की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण के खिलाफ दर्ज 2 FIR दर्ज की गई थी। जिसमें आपत्तिजनक फेवर और छेड़छाड़ के 10 मामलों में शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि FIR में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने की भी शिकायत की गई है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in