सदन में राहुल गांधी के बयान में कुछ भी असंसदीय नहीं: खड़गे

राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी और गौतम अडानी को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी गौतम अडानी को बचा रहे हैं। खड़गे ने कहा कि राहुल ने सदन में कुछ भी गलत नहीं कहा है।
Mallikarjun kharge
Mallikarjun kharge

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कुछ भी असंसदीय बात नहीं कही है। राहुल ने वही कहा है, जो पब्लिक डोमेन में है।

राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी गौतम अडानी को बचा रहे हैं

हाल ही में राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गौतम अडानी को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी गौतम अडानी को बचा रहे हैं। मोदी सरकार नियमों को ताख पर रखकर उन्हें लाभ पहुंचा रही है। राहुल की ओर से लगाए गए इन आरोपों पर लोकसभा सचिवालय ने उनसे जवाब मांगा है।

राहुल ने सदन में कुछ भी गलत नहीं कहा

राहुल गांधी को अपना जवाब 15 फरवरी तक लोकसभा सचिवालय में सौंपने को कहा गया है। ऐसे में राहुल गांधी को घिरता देख कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सोमवार को स्वयं उनके बचाव में उतरे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल ने सदन में कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने जो भी कुछ कहा है, वह सब पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे।

विपक्ष अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग को लेकर हंगामा

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुबह जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसद अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सदन में आने से पहले विपक्षी दलों के सांसदों ने खड़गे के दफ्तर में उनके साथ बैठक भी की थी।

Related Stories

No stories found.