रायबरेली : बैंक मैनेजर हुए कोरोना संक्रिमत, कर्मचारियों को किया गया क्वारन्टीन
रायबरेली : बैंक मैनेजर हुए कोरोना संक्रिमत, कर्मचारियों को किया गया क्वारन्टीन

रायबरेली : बैंक मैनेजर हुए कोरोना संक्रिमत, कर्मचारियों को किया गया क्वारन्टीन

रायबरेली, 26 जून (हि. स.)। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बैंक मैनेजर के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब बैंक में कर्मचारियों को क्वारन्टीन करते हुए ग्राहकों को भी खंगाला जा रहा है। गुरुवार की देर रात आई इस रिपोर्ट की पुष्टि सीएमओ ने की है। दरअसल सिंडिकेट बैंक की लालगंज शाखा के प्रबंधक अमित अस्थाना की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। जिसके लिए उन्होंने जब डॉक्टरों को दिखाया तो उन्हें कोरोना की जांच की सलाह दी गई। जब कोरोना की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद हड़कंप मच गया। उन्हें पीजीआई के लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैंक मैनेजर का परिवार लखनऊ में रहता है, जिसे वहीं क्वारन्टीन कराया गया है। अब बैंक के कर्मचारियों को भी क्वारन्टीन किया गया है और सभी के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे है। बैंक में आने वाले ऐसे ग्राहकों के पते भी खंगाले जा रहे हैं जिन्होंने मैनेजर से संपर्क किया था। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in