स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हुईं पीवी सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन खिताब का बचाव करने में विफल रहीं और दूसरे दौर के मुकाबले में हारकर बाहर हो गईं।
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हुईं पीवी सिंधु

बासेल,एजेंसी। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन खिताब का बचाव करने में विफल रहीं और दूसरे दौर के मुकाबले में हारकर बाहर हो गईं।सिंधु को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में इंडोनेशिया की गैर-वरीयता प्राप्त पुत्रि कुसुमा वारदानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।सिंधु को गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार हुए मुकाबले में 38वीं रैंकिंग की वारदानी से 15-21, 21-12, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।हालांकि सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दूसरी वरीयता प्राप्त पुरुष जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 12-21 21-17 28-26 से ताइवान की फेंग-चीह ली और फेंग-जेन ली की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मुकाबले में 38वीं रैंकिंग की वारदानी

दुनिया की छठे नंबर की भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला डेनमार्क की जेपी बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी से होगा।इससे पहले गुरुवार को दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी और पांचवें वरीय एचएस प्रणय फ्रांस के गैरवरीय क्रिस्टो पोपोव से सीधे गेम में हारकर दूसरे दौर में बाहर हो गए।प्रणय दुनिया के 40वें नंबर के खिलाड़ी पोपोव के सामने फीके रहे और 8-21 8-21 से हारकर बाहर हो गए। वहीं, किदांबी श्रीकांत भी गुरुवार को हांगकांग के चेउक यिउ ली से हार गए।श्रीकांत को ली ने 22-20 21-17 से हराया। वहीं, राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ भी दूसरे दौर में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से 19-21 10-21 से हारकर बाहर हो गए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in