public-is-having-to-bear-the-fruits-of-stagnation-of-bhupesh-government-mp-arun
public-is-having-to-bear-the-fruits-of-stagnation-of-bhupesh-government-mp-arun

भूपेश सरकार की अकर्मण्यता का फल जनता को भोगना पड़ रहा : सांसद अरुण

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 19 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना से बढ़ते संक्रमितों की संख्या व मौत के आंकड़ों लोगों को चिंता में डाल दिया है। प्रदेश सरकार के प्रयास तेजी से बढ़ते संक्रमण के दौरान नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं। इस दौरान विपक्षी पार्टी भाजपा भी आक्रामक है और सरकार की आलोचना कर रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर सांसद अरुण साहू व प्रदेश भाजपा प्रभारी जे.पी.शर्मा और जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रेस वार्ता की। जिसमें जिले के पत्रकार ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और अपने सवाल पूछे। सांसद अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार की अकर्मण्यता का फल जनता को भोगना पड़ रहा है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मौतों का आकंड़ा भी पांच हजार पार चले गया है। प्रदेश सरकार की इस महामारी से लड़ने में कोई तैयारी नजर नहीं आती। वेक्सिनेशन पर्याप्त नहीं हो पा रहा है और ना ही कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त व्यवस्थाएं है। शराब बिक्री में आम जनता के ऊपर लगाए गए कोरोना सेस से अर्जित 400 करोड़ रुपये और डीएमएफ़ फंड के 800 करोड़ रुपये का उपयोग सरकार अभी तक नहीं कर पायी है। जिला प्रभारी जेपी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के आपसी टकराव से स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर हो गई है। रायपुर में कराये गये क्रिकेट मैच की टिकटे गांव गांव में भेजी गई जो की मौत की टिकटें साबित हुई। डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि बहुत जल्द भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ऑक्सीजन बेड युक्त कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था करने की बात कही और उसके लिए समाजसेवक सहयोग के लिए निवेदन किया । प्रेस कांफ्रेंस को जिला भाजपा प्रभारी जेपी.शर्मा और जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने भी संबोधित किया। जिले के पत्रकारों ने भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को लेकर सवाल पूछे, जिसका सभी ने विस्तार से जानकारी दी। इस वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में जिला भाजपा महामंत्री रामजी श्रीवास, डॉ.शिवप्रताप राय, पूर्व एल्डरमैन बालकृष्ण अग्रवाल, पुष्पेंद्र त्रिपाठी समेत अन्य कार्यकर्ता जुड़े। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र त्रिपाठी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in