पीटीआई भर्ती परीक्षा: एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर पर, नहीं तो प्रवेश होगा निषेध

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा के लिए तय शहर और केन्द्रों की जानकारी जारी कर दी गई है।
पीटीआई भर्ती परीक्षा: एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर पर, नहीं तो प्रवेश होगा निषेध

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा के लिए तय शहर और केन्द्रों की जानकारी जारी कर दी गई है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। आयोग द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से 4 बजे तक अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालयों पर होगा। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।

शारीरिक शिक्षा के 461 पद भरे जाएंगे

आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। लोक सेवा आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए पृथक से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व सायं 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ईमेल के जरिए भेजने होंगे। आयोग की ओर से हो रही इस भर्ती परीक्षा से माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक शारीरिक शिक्षा के 461 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शिक्षा विभाग में वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापक शारीरिक शिक्षा के 1400 पद रिक्त हैं।

शारीरिक शिक्षा के 1400 पद रिक्त हैं

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। वह अपने साथ मूल आधार कार्ड रंगीन प्रिंट लेकर आ सकेंगे। मूल आधार कार्ड के कलर्ड नहीं होने पर विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल पहचान पत्र और मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के जरिए अनुमति दी जा सकेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय गाइडलाइन का पालन करना होगा। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आरपीएससी के लिंक पर जाकर नाम और जन्मतिथि से डाउनलोड कर सकेंगे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in