
भोपाल, हि.स.। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वो प्रदेश के गुना और मुरैना जिले में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 1ः30 बजे गुना और शाम 4ः00 बजे मुरैना में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस ने लोगों का सिर्फ वोट के लिए किया इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीधी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज समझ गया है कि कांग्रेस उनकी प्रतिनिधि नहीं है। कांग्रेस ने उनको सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है। कांग्रेस नेताओं को सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है।
एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी
जबकि भाजपा की प्राथमिकता ये है कि गरीबों का पैसा गरीब पर ही खर्च हो। तभी तो आज यहां के लोग कह रहे हैं एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी। उन्होंने कहा जनता के इसी प्यार, उत्साह और अपार समर्थन से साफ है कि एमपी में फिर एक बार भाजपा की सरकार आ रही है।
पीएम मोदी ने घोटालों का किया जिक्र
कांग्रेस के घोटालों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस पार्टी ने केंद्र में 10 साल तक सरकार चलाई, इस दौरान उसने गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने का ही काम किया। टेलीकॉम और कोयला जैसे कई घोटाले करके कांग्रेस ने लाखों करोड़ों रुपये लूट लिए। लेकिन इसके बाद करीब 10 साल जो सरकार हमने चलाई है, उसमें सभी घोटाले बंद हुए हैं। गरीब और मिडिल क्लास की बचत हुई है और उन्हें अधिक सुविधाएं मिली हैं।
गरीब कल्याण अन्न योजना
गरीब कल्याण अन्न योजना में अब तक केंद्र सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इससे 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन सुनिश्चित हुआ है। ये मोदी की गारंटी है कि देश का कोई भी गरीब परिवार अब भूखा नहीं सोएगा। इसलिए मुफ्त राशन की योजना को आने वाले 5 साल तक के लिए बढ़ाने का निश्चय किया है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in