प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ से प्रेरित युवाओं ने सरकारी स्कूल में विकसित किया खेल मैदान
प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ से प्रेरित युवाओं ने सरकारी स्कूल में विकसित किया खेल मैदान

प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ से प्रेरित युवाओं ने सरकारी स्कूल में विकसित किया खेल मैदान

जयपुर, 26 जून (हि.स.)। पिछले कई सालों से अजमेर जिले के डांग गांंव में युवाओं के लिए खेल के मैदान का अभाव था। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देश में लागू लॉकडाउन के कारण सभी युवा अपने गांव में ही थे। ऐसे में युवाओं ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’कार्यक्रम से प्रेरित होकर ‘राइजिंग स्टार यूथ क्लब’ की स्थापना की और सरकारी विद्यालय में खेल का मैदान विकसित किया। इस काम के लिए धन की कमी को पूरा करने के लिए युवाओं ने स्वयं पच्चीस हजार रुपये एकत्रित कर मैदान की तारबंदी की और पौधारोपण शुरू किया। पौधों की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल से कनेक्शन किया जाएगा। युवाओं की पहल देखकर प्रशासन भी आगे आया और मैदान का अतिक्रमण हटाया। यूथ क्लब के सदस्यों के अनुसार 30 जून तक मैदान को पूर्ण रूप से विकसित कर दिया जाएगा। क्लब के सदस्यों ने गांंव के अभिभावकों को नए सत्र में सभी बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए प्रेरित भी किया है। क्लब ने एक से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की सूची बनाई है और उन के माता-पिता को भरोसा दिलाया कि निजी विद्यालय की सभी सुविधाएं सरकारी विद्यालय में उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा क्लब के सदस्यों ने कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया। अजमेर के नेहरू युवा केंद्र समन्वयक शरद त्रिपाठी ने बताया कि इस यूथ क्लब के सराहनीय कार्य को देखते हुए विभाग द्वारा क्लब का पंजीकरण कर आर्थिक सहायता के साथ-साथ खेल सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in