कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री 16 व 17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्री से करेंगे वार्तालाप
नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट के बीच 16 और 17 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों व प्रशासकों से वार्तालाप करेंगे। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री 16 जून को 3 बजे पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान निकोबार दीप समूह, दादर नगर हवेली और दमन दीव, सिक्किम और लक्ष्यदीप के प्रशासकों व मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। वही 17 जून को 3 बजे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र, तमिलनाडु,दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना तथा उड़ीसा के मुख्यमंत्री व प्रशासको से बातचीत करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in