डाक विभाग लाया है घर बैठे पैसे निकालने की सुविधा
डाक विभाग लाया है घर बैठे पैसे निकालने की सुविधा

डाक विभाग लाया है घर बैठे पैसे निकालने की सुविधा

झुंझुनू, 20 जून(हि.स.)। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे असहाय, बुजूर्ग, विधवा, विकलांग, बेसहारा लोगों को उनकी पेंशन की राशि, गैस की सबसिडी की राशि, नरेगा योजना की राशि, किसान पीएम निधि की राशि का चाहे वह किसी भी बैंक में हो उसका घर बैठे भुगतान करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए झुंझुनू जिले के 342 डाक घरों में कार्यरत क़रीब 480 ग्रामीण डाकसेवक व विभागीय पोस्ट मैन घर पर जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा अब तक करोड़ों रुपयों का भुगतान कर चुके हैं। अब डाक विभाग राजस्थान के करीब आठ लाख पेंशन धारकों के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोलकर उन सभी को घर बैठे पेंशन का भुगतान करने का कार्य आरम्भ कर दिया है। झुंझुनू जिले के डाक अधीक्षक हरलाल सैनी ने बताया कि झुंझुनू जिले में करीब पेंशन धारी विभिन्न बैंकों से पेंशन कि राशि ले रहे हैं। जिसमें उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्यूंकि अनेक पेंशनधारी वृद्ध है जो चलने में असमर्थ है। इसलिए उनको बैंकों तक ले जाने में धन व समय की हानि होती है तथा अनेक खातेधारी अकेले होने के कारण भी बैंकों तक जाने में असमर्थ है। डाक विभाग की इस अनोखी योजना से जब घर बैठे ही राशि का भुगतान मिलने लगेगा तो, इससे आमजन का समय व पैसा बचेगा। समय पर जब भी आवश्यकता होगी। वो अपनी पेंशन की राशि बगैर किसी चार्ज के निकलवा सकेगा। इसमें सबसे महत्वपूर्ण विश्वसनीयता के मामले में भारत सरकार का इंडिपा पोस्ट पेमेंट्स बैंकिंग लाजबाव है। जिसमें लगभग वह सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो कि अन्य एप में नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in