डाक विभाग देगा प्रवासी मजदूरों को घर बैठे रुपये निकालने व आईपीपी बैंक खाते खोलने की सुविधा

डाक विभाग देगा प्रवासी मजदूरों को घर बैठे रुपये निकालने व आईपीपी बैंक खाते खोलने की सुविधा
डाक विभाग देगा प्रवासी मजदूरों को घर बैठे रुपये निकालने व आईपीपी बैंक खाते खोलने की सुविधा

लखनऊ परिक्षेत्र में 27 जून को एईपीएस और 29 जून को आईपीपी बैंक खाते खोलने का अभियान लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच आमजन को परेशानियों से बचाने के लिए डाक विभाग घर-घर जाकर लोगों को न सिर्फ उनके बैंक खातों से रुपये निकालने की सुविधा देगा, बल्कि उनके नए खाते भी खुलवाए जायेंगे। लखनऊ डाक परिक्षेत्र के अधीन छह जनपदों में 27 जून को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से रुपये निकालने, 29 जून को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाने और 4 जुलाई को डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा। लखनऊ सहित इन जनपदों में चलेगा अभियान लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ के साथ-साथ रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या व अम्बेडकरनगर जनपदों में भी 'वित्तीय समावेशन' का यह अभियान शारीरिक दूरी व पूरी एहतियात बरतते हुए चलेगा। एक दिन में दस हजार रुपये तक निकाल सकेंगे उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूर जो विभिन्न राज्यों से वापस आये हैं, उन्हें विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। ताकि उन्हें धन निकासी में कोई असुविधा न हो और घर बैठे ही उनकी डीबीटी राशि उन्हें उपलब्ध करायी जा सके। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से दस हजार रुपये तक की रकम निकाल सकता है। इस अभियान के दौरान लोगों को ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार और मोबाइल नम्बर के साथ खुल जाएगा खाता सिर्फ आधार कार्ड नम्बर और मोबाइल नम्बर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। इससे लोगों को भविष्य में भी घर बैठे आईपीपीबी के माध्यम से डीबीटी राशि प्राप्त करने में आसानी होगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी। लखनऊ परिक्षेत्र में 76 करोड़ की राशि डाकियों ने ग्राहकों को प्रदान की लखनऊ परिक्षेत्र में लॉकडाउन से अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को लगभग 76 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों से निकालकर घर बैठे डाकिया द्वारा प्रदान की जा चुकी है। साथ ही, लखनऊ परिक्षेत्र में अब तक 4.71 लाख से अधिक लोग इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़ चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। लखनऊ परिक्षेत्र में सुकन्या समृद्धि के 2.31 लाख खाते डाक निदेशक ने कहा कि इसी क्रम में 4 जुलाई को डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर व डाकघरों में वृहद अभियान चलाया जायेगा। लखनऊ परिक्षेत्र में वर्तमान में 55 लाख से अधिक खाते संचालित हैं और 2.31 लाख पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in