
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बिहार में जातिगत जनगणना रिपोर्ट के जरिए जातियों की आबादी स्पष्ट करने के बाद अब जातियों की शैक्षिक एवं सरकारी नौकरी में भागीदारी सार्वजनिक की गई है। बिहार विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार सामान्य वर्ग के पास 6 लाख 281 लोगों के पास सरकारी नौकरी है। यह 3.19 प्रतिशत है।
किस जाति में कितने लोगों के पास सरकारी नौकरी
भूमिहार जाति के 1 लाख 87 हजार 256 लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। ब्राह्मण जाति में 1 लाख 72 हजार 259, राजपूत जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 1 लाख 71 हजार 933, कायस्थ जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 52 हजार 490, शेख जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 39 हजार 595, पठान जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 10 हजार 517, सैयद जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 7 हजार 231 लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं।
यादव में 289538 लोग नौकरी में कार्यरत
यादव में 289538 लोग, कुशवाहा 112106, कुर्मी 117171, बनिया 59286, भांट 5114, तेली : 53 हजार 56, मल्लाह : 14 हजार 100, कानू : 34 हजार 404, धानुक : 33 हजार 337, नोनिया : 14 हजार 226, चंद्रवंशी : 31 हजार 200, नाई : 28 हजार 756, बढ़ई : 20 हजार 279,
हलवाई : 9 हजार 574, दुसाध : 99 हजार 230, चमार : 82 हजार 290,
मुसहर : 10 हजार 615, पासी : 25 हजार 754, धोबी : 34 हजार 372,
डोम : 3 हजार 274, संथाल : 5 हजार 519, गोंड : 8 हजार 401, उरांव : 2 हजार 120, थारू : 3 हजार 128
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in