नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव की पार्टी ने समाजवादी मोर्चा में विलय करने का किया फैसला

प्रचंड ने कहा है कि इसी हफ्ते समाजवादी मोर्चा का गठन होगा। मोर्चा का नेतृत्व मुख्य नेता क्रमश: करेंगे।

काठमांडू, हिन्दुस्थान समाचार। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल की पार्टी सीपीएन यूनाइटेड सोशलिस्ट (यूएस) ने आज समाजवादी मोर्चा में शामिल होने का फैसला किया है। यह जानकारी सीपीएन यूएस के प्रवक्ता जगन्नाथ खातीवाड़ा ने दी।

कई पार्टियां होंगी शामिल

समाजवादी मोर्चा में प्रचंड की सीपीएन माओवादी सेंटर, उपेंद्र यादव की जनता समाजवादी पार्टी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. बाबूराम भट्टराई की नेपाल समाजवादी पार्टी और नेत्रविक्रम चंद बिप्लव की नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी भी शामिल होंगी।

मोर्चा बनाने पर बनी सहमति

प्रचंड ने कहा है कि इसी हफ्ते समाजवादी मोर्चा का गठन होगा। मोर्चा का नेतृत्व मुख्य नेता क्रमश: करेंगे। आज प्रचंड और डॉ. बाबूराम भट्टराई के बीच बैठक में मोर्चा बनाने पर सहमति बनी है।

Related Stories

No stories found.