Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के बखमुत पर की तीन तरफ से चढ़ाई

यूक्रेन के सैनिक बखमुत से रूस की सेना को दूर रखने में कामयाब रहे हैं। दोनों देश के सैनिक बखमुत में खाली घरों और कारखानों में छिपे हुए हैं। वहीं से घात लगाकर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं।
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के बखमुत पर की तीन तरफ से चढ़ाई

कीव,एजेंसी। रूस की सेना ने यूक्रेन के प्रमुख शहर बखमुत पर तीन तरफ से चढ़ाई की है। यूक्रेन सेना ने कहा कि वह हमें पस्त करना चाहते हैं, पर उसमें सफल नहीं होंगे। उल्लेखनीय बखमुत पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण का केंद्र बिंदु है। यूक्रेन के ताजा हालात पर यह जानकारी अमेरिका के प्रमुख अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दी है।


यूक्रेन के सैनिक बखमुत से रूस की सेना को दूर रखने में कामयाब रह


अमेरिकी अखबार की इस रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यूक्रेन के सैनिक बखमुत से रूस की सेना को दूर रखने में कामयाब रहे हैं। दोनों देश के सैनिक बखमुत में खाली घरों और कारखानों में छिपे हुए हैं। वहीं से घात लगाकर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। यूक्रेन के एक अधिकारी के मुताबिक सप्ताहांत में बखमुत में दो नागरिकों की मौत हो गई।यूक्रेन सेना के जनरल स्टाफ के हवाले से कहा है कि यूक्रेन की सेना ने शनिवार को 130 रूसी हमलों को विफल कर दिया। यूक्रेन कमांडरों ने कहा है कि वह अंतिम सांस तक रूस की सेना को जवाब देंगे।