विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए हो सकती है मुसीबत, दिल्ली HC में नाम को लेकर दायर हुई याचिका; जल्द सुनवाई

Opposition Alliance I.N.D.I.A: विपक्ष के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस के संक्षिप्त रूप 'इंडिया' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए हो सकती है मुसीबत
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए हो सकती है मुसीबत

नई दिल्ली, हि.स.। विपक्ष के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस के संक्षिप्त रूप 'इंडिया' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच आज इसकी सुनवाई करेगी।

निर्वाचन आयोग को 19 जुलाई को लिखा पत्र

यह याचिका बिजनेसमैन गिरीश भारद्वाज ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इस नाम की वजह से चुनाव में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि निर्वाचन आयोग को 19 जुलाई को पत्र लिखा था। उसका कोई जवाब नहीं न मिलने पर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

'इंडिया' राष्ट्रीय प्रतीक का हिस्सा

याचिका में कहा गया है कि पार्टियों ने अनुचित लाभ उठाने के लिए गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा है। ऐसा केवल सहानुभूति बटोरने और वोट हासिल करने के लिए किया गया है। इस नाम का इस्तेमाल आगे राजनीतिक फायदे के लिए किया जा सकता है। लोगों की भावनाएं भड़काई जा सकती हैं जो कानून-व्यवस्था के लिए समस्या पैदा करेगा। 'इंडिया' राष्ट्रीय प्रतीक का हिस्सा है। इसका इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है।

Related Stories

No stories found.