हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल अब होंगे सुप्रीम कोर्ट के जज

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल अब होंगे सुप्रीम कोर्ट के जज
Judge in Supreme Court
Judge in Supreme CourtAI Generated Image

प्रयागराज, 31 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल तथा गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्ति के लिए सरकार को सिफारिश भेजी है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों के पद हैं, जिसमें 27 जज कार्यरत हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पूर्व 13 दिसम्बर 2022 को 5 जजों को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की संस्तुति सरकार को भेजी है। इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल एवं सीनियर जज मनोज मिश्रा के नाम शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भेजी गई इन सिफारिशों पर सरकार द्वारा नियुक्ति की अधिसूचना जारी किया जाना अभी बाकी है।

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने दो अन्य नामों जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल एवं गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार के नामों की सिफारिश करते हुए इनको सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने के लिए सरकार को अधिसूचना जारी करने की संस्तुति की है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in