प्रेस कांफ्रेस में राहुल बोले, अडाणी के खिलाफ जांच करवाई जाए; देश से बाहर भेजा गया एक अरब डॉलर’ किसका पैसा है?

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी गौतम अडाणी की संपत्तियों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को लागू होने क्यों नहीं दे रहे हैं।
Rahul Gandhi
Rahul GandhiSocial Media

मुंबई, रफ्तार न्यूज डेस्क। मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक से पहले राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की। राहुल गांधी ने ‘ऑर्गेनाइजड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) की ओर से अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर गहन जांच की जानी चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि ‘जी20’ की बैठक से पहले यह मामला सामने आया है और यह देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ विषय है। राहुल गांधी ने कहा कि साफ होना चाहिए कि ‘देश से बाहर भेजा गया एक अरब डॉलर’ किसका पैसा है?

विदेशी अखबारों का दिया हवाला

राहुल गांधी ने विदेशी अखबारों का हवाला देते हुए कहा कि अडाणी और पीएम मोदी का रिश्ता है। इंडिया की रेप्यूटेशन लाइन पर जी-20 समिट हो रही है। भारत से एक बिलियन डॉलर बाहर जा रहा है। ये हिंदुस्तान की इमेज को डैमेज कर रहा है। पीएम को कहना चाहिए कि हम जेपीसी लागू करेंगे।

मुंबई में होगी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक

बता दें कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। मुंबई में 28 विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की तीसरी मीटिंग होने वाली है। बता दें कि पटना और बेंगलुरु के बाद यह तीसरी मीटिंग है, इस बैठक में गठबंधन का मुख्यालय, लोगो और सीटों पर समझौते को लेकर बात हो सकती है।

राहुल गांधी को सम्मानित करने के लिए रखा गया कार्यक्रम

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुसार इस बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल होंगे। वहीं, लालू यादव और तेजस्वी यादव पहले ही मीटिंग के लिए पहुंच चुके हैं। इसके अलावा मुंबई कांग्रेस ने राहुल गांधी को आज सम्मानित करने का भी एक कार्यक्रम रखा है। सांसदी बहाल होने पर उनका यह सम्मान किया जाएगा।

मुंबई में होने वाली विपक्षी बैठक इतनी अहम क्यों?

मुंबई में हो रही विपक्ष की मीटिंग इसलिए भी अहम है क्योंकि बैठक से ठीक पहले अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी जैसे नेताओं की पीएम दावेदारी सामने आ चुकी है। इन नेताओं की पार्टियों की ओर से मांगें रखी गई हैं। हालांकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'AAP' ने बाद में अपना रुख बदल लिया। आप नेता संजय सिंह ने बुधवार रात को कहा कि अरविंद केजरीवाल का मकसद सिर्फ प्रधानमंत्री बनने का नहीं है। 

सीटों के बंटवारे पर बात होना मुश्किल

INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर आज बात हो पाना असंभव है। मीडिया की खबरों के अनुसार, विपक्षी दल राजस्थान और तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने तक रुकना चाहते हैं। दरअसल कांग्रेस को लगता है कि कुछ इंतजार के बाद यदि उसकी स्थिति मजबूत दिखती है तो डील करना आसान होगा।

Related Stories

No stories found.