सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि के बयान पर मचा राजनीतिक बवाल, यहां जानिए क्या है पूरा मामला

गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के डूंगरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह नफरत का गठबंधन है जो सनातन धर्म को खत्म कर दे।
सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि के बयान पर मचा राजनीतिक बवाल
सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि के बयान पर मचा राजनीतिक बवाल

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के युवा कल्याण व खेल मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ भड़काऊ भाषण पर राजनीतिक बवाल मच गया है। उदयनिधि के विवादित बयान से बीजेपी आगबबूला हो उठी है। बीजेपी के नेताओं ने उदयनिधि के बयान की निंदा की है और उन पर हमला साधा है।

विपक्ष सनातन धर्म को कर देना चाहता है खत्म

गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के डूंगरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह नफरत का गठबंधन है जो सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहता है यह सिर्फ वोट बैंको की राजनीति करना जानते हैं। विपक्ष मोहब्बत की दुकान में नफरत फैलाने की राजनीति करते हैं। पूरे देश में उत्तर से दक्षिण तक इस बात की चर्चा चल रही है और इस पर I.N.D.I.A. गठबंधन की ओर से अबतक कोई बयान नहीं आया है 

I.N.D.I.A.  गठबंधन के अन्य नेता चुप क्यों हैं?

उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 'उदयनिधि स्टालिन के इस बयान ('सनातन धर्म को खत्म करना चाहिए') पर राहुल गांधी और I.N.D.I.A.  गठबंधन के अन्य नेता चुप क्यों हैं? हम इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।'  केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, 'यह उनकी सनातन धर्म के सिद्धांतों की समझ की कमी है या भारत के लोकाचार, संस्कृति और विरासत के प्रति उनकी नफरत है जो उन्हें ऐसे बयान देने के लिए प्रेरित कर रही है'

 मानसिक खोखलेपन को दर्शा रहे

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'जो अपने बयान पर कायम हैं वे (उदयनिधि स्टालिन) राजनीति कर रहे हैं और अपने मानसिक खोखलेपन को दर्शा रहे हैं। यह मानसिक खोखलापन सामने दिखाई पड़ रहा है क्योंकि उनके जेहन में सनातन के प्रति नफरत भरी हुई है। मैं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से पूछना चाहूंगी कि क्या वे भी सनातनियों से नफरत करने की मानसिकता रखते हैं या वे भी सनातन धर्म और परंपराओं को खत्म करना चाहते हैं।'

उदयनिधि ने बयान पर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

उदयनिधि ने भाषण में कहा- सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया की तरह है खत्म करना होगा। एमके स्टालिन की पार्टी  डीएमके ने भी उदयनिधि के बयान का सर्मथन किया है। बाद में उदयनिधि ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा- बीजेपी मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है और फेक न्यूज का एजेंडा चला रही है इसके आगे उन्होंने कहा मैंने सनातन धर्म की आलोचना की है उसे खत्म करने की बात की है, नरसंहार की नहीं। उनके इस विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in