I.N.D.I.A. Alliance: इंडिया गठबंधन का गजब फैसला, 14 पत्रकारों के शो में नहीं भेजेंगी अपना प्रतिनिधि, देखें नाम

आईएनडीआईए महागठबंधन ने तय करते हुए कहा कि मेरे गठबंधन का कोई भी प्रवक्ता इन पत्रकारों के शो में नही जाएगा।
आईएनडीआईए महागठबंधन
आईएनडीआईए महागठबंधनSocial Media

नई दिल्ली, हि.स.। विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए ने तय किया है कि वह अपने किसी भी प्रवक्ता को सुधीर चौधरी सहित 14 पत्रकारों के शो में नहीं भेजेंगे। इस संबंध में आईएनडीआईए की समन्वय समिति ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर कहा कि 13 सितंबर को आईएनडीआईए ने अपनी बैठक में निर्णय लिया है कि विपक्षी दलों का संगठन आईएनडीआईए का कोई भी प्रतिनिधि पत्रकार अमन चोपड़ा, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, अमीश देवगन, अर्नब गोस्वामी, नविका कुमार, आनंद नरसिम्हन, गौरव सावंत, अदिति त्यागी, सुशांत सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव और शिव अरूर के शो में हिस्सा लेने नहीं जाएगा।

पत्रकारों   कि जारी लिस्ट
पत्रकारों कि जारी लिस्टSocial Media

बंद होगा नफरत की दुकान चलाने वालों का धंधा

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अब नफ़रत की दुकान चलाने वालों का धंधा बंद हो जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने इस लिस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आईएनडीआईए गठबन्धन ने उन पत्रकारों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने ‘चरण चुंबक’ बनने से इनकार कर दिया। अब देखना ये है कि भारत का मीडिया इसका क्या जवाब देता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in