Odisha Train Accident:'दिग्विजय सिंह बोले, रेल मंत्री में थोड़ी बहुत शर्म होगी तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि रेल मंत्री खुद उड़ीसा काडर के आईएएस हैं। हमें पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से ऐसी उम्मीद नहीं है, लेकिन उनमें थोड़ी बहुत शर्म होगी तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना पर केंद्र की मोदी सरकार को विपक्ष के कई नेताओं ने घेरा है। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। दिग्विजय ने इस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘रेल मंत्री बार-बार कहते हैं कि हमारा सिस्टम फुलप्रूफ है तो किसी भी तरह से इस प्रकार का हादसा नहीं हो सकता। लाल बहादुर शास्त्री ने पूर्व में एक रेल हादसे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।’

थोड़ी बहुत शर्म होगी तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि रेल मंत्री खुद उड़ीसा काडर के आईएएस हैं। हमें पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से ऐसी उम्मीद नहीं है, लेकिन उनमें थोड़ी बहुत शर्म होगी तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।’

कई नेताओं ने की इस्तीफे की मांग 

दिग्विजय के अलावा कई नेताओं ने भी रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा की है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, केंद्र सरकार संवेदनशील नहीं है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए दुर्घटना रोधी कवच प्रणाली का क्या हुआ। प्रधानमंत्री की ओर से नई रेलगाड़ियों का उद्घाटन किए जाने के मौके पर भी रेल मंत्री कभी नहीं दिखते। उन्हें इस दुखद दुर्घटना के बाद इस्तीफा देना चाहिए।’

लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि भारत के पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की सरकार में लाल बहादुर शास्त्री रेल मंत्री थे,1956 में महबूबनगर में रेल दुर्घटना हुई थी, जिसमें 112 लोगों की मौत हो गई थी। शास्त्री ने इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पूर्व पीएम नेहरू को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी हालांकि, उस दौरान उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। इस दुर्घटना के मात्र तीन महीने बाद नवंबर में तमिलनाडु के अरियालुर रेल दुर्घटना हुई, जिसमें 142 लोगों की जान चली गई थी। इस बार पीएम नेहरू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर संसद में कहा था कि उनका इस्तीफा इसलिए स्वीकार किया है, ताकि आने वाले समय में लोगों के लिए नजीर बने।

नीतीश कुमार ने भी दिया था इस्तीफा

पूर्व रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद नीतीश कुमार ऐसे दूसरे रेल मंत्री रहे हैं, जिन्होंने रेल दुर्घटना के बाद इस्तीफा दिया था। उन्होंने 1999 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में गैसाल में रेल हादसे के बाद इस्तीफा दिया था। नीतीश के बाद 2000 में उस समय रेल मंत्री रहीं ममता बनर्जी ने भी रेल दुर्घटना के बाद इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन वाजपेयी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in