भारत की तरह अब फ्रांस में भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, PM मोदी ने फ्रांस से की डील फाइनल; एफिल टावर से होगी शुरुआत

PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द भारतीय पर्यटक एफिल टावर में UPI पेमेंट करने में सक्षम होंगे।
PM Modi France Visit
PM Modi France Visit

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के दौरे पर मौजूद हैं और इस दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को लेकर डील हुई है। अब आप फ्रांस में भी यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यूपीआई पेमेंट की शुरुआत होगी एफिल टावर से

पीएम मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द भारतीय पर्यटक एफिल टावर में UPI पेमेंट करने में सक्षम होंगे। पीएम ने बताया कि फ्रांस में यूपीआई से भुगतान करने को लेकर सहमति बनी है, इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय यहां पर UPI के जरिए रुपये में पेमेंट कर सकेंगे।

भारत-फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इससे पहले भी कई बार फ्रांस आ चुका हूं लेकिन इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है। कल फ्रांस का नेशनल डे है। मैं फ्रांस की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं फ्रांस के लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मोदी ने कहा कि आज दिन में प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थीं और कल मैं अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा। ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है बल्कि ये भारत-फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है, रिफ्लेक्शन है। उन्होंने यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश से दूर जब मैं भारत माता की जय का आह्वान सुनता हूं, कहीं से आवाज आती है- नमस्कार तो ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं पर हम भारतीय जहां भी जाते हैं, एक मिनी इंडिया जरूर बना लेते हैं।

मेरे लिए तो एक बहुत बड़ा सौभाग्य का अवसर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे आज बताया गया कि इस समारोह में बहुत लोग ऐसे हैं, जो 11-11, 12-12 घंटे सफर करके यहां पहुंचे हैं। इससे बड़ा प्यार क्या हो सकता है। हम जानते हैं कि टेक्नोलॉजी के जमाने में किसी के लिए भी घर बैठकर के मोबाइल फोन पर लाइव टेलीकास्ट सुनना तो मुश्किल काम नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी इतनी बड़ी तादात में, इतने दूर से लोगों का आना, समय निकालकर आना मेरे लिए तो एक बहुत बड़ा सौभाग्य का अवसर है कि मुझे आप सबके दर्शन करने का अवसर मिला है। मैं आप सभी का यहां आने के लिए हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

Related Stories

No stories found.