इलेक्शन कमीशन की बैठक आज, तीन राज्यों के चुनाव की घोषित हो सकती है तिथि

Election Commission of India
Election Commission of India

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भारत निर्वाचन आयोग अगामी चुनाव को लेकर बुधवार को दोपहर में बैठक करेगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में तीन राज्यों के चुनाव के तारीख हो सकती है घोषित. बता दें कि फरवरी में त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय में फरवरी में चुनाव होने वाले है. वहीं इस चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने पिछले दिनों तीनों राज्यों का दौर किया था. चुनाव को लेकर केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ इलेक्शन कमीशन लगातार संपर्क में है और ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि आज के बैठक में चुनाव की तारीख हो सकती है घोषित. जल्द ही तीनों राज्यों में बज सकता है चुनाव का बिगुल.

बता दें कि इन तीनों राज्यों मे जल्द ही चुनाव होने वाले है. ऐसे में कयास लगाए जा रहें है की त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनाव होने जा रहा है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in