
नई दिल्ली, हिन्दुस्थान समाचार। समान नागरिक संहिता कानून को लेकर विपक्षी दलों के सुर तेज होते जा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। स्टालिन ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक देश में दो तरह के कानून नहीं होने चाहिए।
सांप्रदायिक रंग देकर चुनाव जीतना चाह रही भाजपा
स्टालिन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सांप्रदायिक भावनाओं को भड़का कर और देश में भ्रम पैदा करके 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की सोच रहे हैं। स्टालिन ने उन पर 'कानून और व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह से बाधित करने' और 'धार्मिक हिंसा' का प्रयास करने का आरोप लगाया है। स्टालिन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा को सबक सिखाएंगे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in