अमेरिकी मंत्री ज्यॉफ्री पियाट 13 फरवरी से भारत की यात्रा पर, ऊर्जा सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

अमेरिका के ऊर्जा संसाधन सहायक विदेश मंत्री ज्यॉफ्री पियाट 13 फरवरी से भारत दौरे पर रहेंगे। जिसका मकसद पूरे दक्षिण एशिया में स्वच्छ ऊर्जा हस्तांतरण, ऊर्जा सुरक्षा से संबंधित सहयोग को बढ़ाना है।
अमेरिकी मंत्री ज्यॉफ्री पियाट 13 फरवरी से भारत की यात्रा पर, ऊर्जा सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के ऊर्जा संसाधन सहायक विदेश मंत्री ज्यॉफ्री पियाट 13 फरवरी को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचेंगे। इस यात्रा का मकसद पूरे दक्षिण एशिया में स्वच्छ ऊर्जा हस्तांतरण, ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा तक पहुंच में वृद्धि से संबंधित सहयोग को बढ़ाना है। यह जानकारी अमेरिका के ऊर्जा संसाधन मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। 

मुंबई, पुणे और नई दिल्ली की करेंगे यात्रा

अमेरिका के ऊर्जा संसाधन मंत्रालय ने बयान में कहा है कि पियाट 17 फरवरी तक भारत में रहेंगे। वह इस बीच मुंबई, पुणे, और नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। वह पारस्परिक सामरिक सहयोग के अलावा भारत की जी-20 अध्यक्षता के मद्देनजर उच्च बैठक में समूचे दक्षिण एशिया में स्वच्छ ऊर्जा हस्तांतरण, ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा तक पहुंच में वृद्धि से संबंधित सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in