कनाडा: विवाह समारोह के दौरान गोलीबारी में दो की मौत, अमेरिकी नागरिकों सहित 6 घायल

ओट्टावा के साउथ एंड कन्वेंशन हॉल में दो विवाह समारोह आयोजित किये गए थे। समारोह के दौरान ही कन्वेंशन हॉल की पार्किंग में ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं।
कनाडा: विवाह समारोह के दौरान गोलीबारी में दो की मौत
कनाडा: विवाह समारोह के दौरान गोलीबारी में दो की मौत

ओट्टावा, हि.स.। कनाडा के ओट्टावा में विवाह समारोह के दौरान जोरदार गोलीबारी हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। कुछ अमेरिकी नागरिकों समेत छह लोग घायल हुए हैं।

कन्वेंशन हॉल की पार्किंग में ताबड़तोड़ गोलियां लगीं चलने

जानकारी के मुताबिक ओट्टावा के साउथ एंड कन्वेंशन हॉल में दो विवाह समारोह आयोजित किये गए थे। समारोह के दौरान ही कन्वेंशन हॉल की पार्किंग में ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। अचानक गोलीबारी और गोलियों की आवाज सुनकर दोनों विवाह समारोहों में भगदड़ मच गई। घबराए लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस को वहां से दो लोगों के शव मिले और छह लोग घायल अवस्था में मिले।

बड़े शहर टोरंटो के निवासी बताए जा रहे

घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवक सईद मोहम्मद अली (26) और अब्दिशकुर अब्दी दाहिर (29) कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो के निवासी बताए जा रहे हैं। विवाह समारोह में भाग लेने आए कुछ अमेरिकी नागरिकों को भी गोलियां लगी हैं। हालांकि अमेरिकी नागरिकों की हालत खतरे से बाहर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोलीबारी की वजह अभी तक पता नहीं चली

पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की वजह अभी तक पता नहीं चली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि घृणा अपराध या नस्ल या धर्म के आधार पर गोलीबारी के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन पुलिस इन आशंकाओं से इनकार भी नहीं कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in