पीएम मोदी पहुंचे रीवा, पंचायती राज दिवस समारोह में प्रदर्शनी का अवलोकन

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने कैसे पंचायतों से भेदभाव किया और उनसे उल्टा कैसे हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं, ये देश के लोग देख रहे हैं।
पीएम मोदी पहुंचे रीवा, पंचायती राज दिवस समारोह में प्रदर्शनी का अवलोकन

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे हैं। वे यहां एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पीएम मोदी ने विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।प्रधानमंत्री  मोदी की मौजूदगी में रीवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 4 लाख 11 हज़ार आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ। मोदी ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम में 2300 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

पहले की सरकारों ने कैसे पंचायतों से भेदभाव किया

पीएम मोदी ने रीवा में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा समावेशी विकास के अंतर्गत नौ अभियानों का सामूहिक शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने कैसे पंचायतों से भेदभाव किया और उनसे उल्टा कैसे हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं, ये देश के लोग देख रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केवल सड़क कनेक्टिविटी नहीं रेल कनेक्टिविटी देने भी प्रधानमंत्री मोदी यहां आए हैं। नए एयरपोर्ट की सौगात भी हमें मिल रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं। उन्होंने आगे बताया कि रीवा में गेहूं का उत्पादन 4.5 गुना हो गया है। धान का उत्पादन 5.5 गुना हो गया है। सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है। मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा हुई है।

Related Stories

No stories found.