
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिये काहिरा पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। काहिरा पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
बता दें कि यह पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा है। पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से रविवार को मुलाकात करेंगे।
भारतीय मूल के लोगों में दिखा उत्साह
काहिरा हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी उनके मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मैडबौली ने की। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के काहिरा में रिट्ज कार्लटन होटल पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान वहां मौजूद भारतीय मूल के लोग काफी उत्साहित दिखे।