पत्नी के आरोप पर समस्तीपुर में पोस्टेड डाक्टर पटना से गिरफ्तार
पटना, 12 जून (हि.स.)। पटना पुलिस ने समस्तीपुर के पूसा स्थित सब डिवीजन हॉस्पिटल में पोस्टेड डॉक्टर आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की सुबह जक्कनपुर पुलिस ने डॉक्टर आनंद कुमार को छापेमार कर दीघा से पकड़ा है। वह पटना से समस्तीपुर जाने के लिए निकले थे। आनंद पटना के बोरिंग रोड में स्थित जमुना अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में रहते हैं।उनके ऊपर दहेज मांगने और नहीं मिलने पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप है। 9 जून को जक्कनपुर थाना में डॉ आनंद के खिलाफ उनकी पत्नी प्रियंका ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार जक्कनपुर थाना के तहत पुरंदरपुर इलाके के रहने वाले अवधेश प्रसाद ने अपनी बेटी प्रियंका की शादी इसी साल 25 फरवरी को डेंटिस्ट डा. आनंद कुमार से की थी । शादी में 10 लाख रुपये नकद , एक फोर व्हीलर कार, लाखों की ज्वेलरी और काफी सारे सामान बतौर दहेज में लेने के बाद भी उसे और पैसा चाहिए था। प्रियंका ने कहा कि 28 फरवरी को पटना के ही एक बड़े होटल में रिसेप्शन रखा गया था। उसी दिन पार्टी से उठाकर आनंद उसे होटल के एक कमरे में ले गया। उस दौरान पति, उसके बड़े भाई आलोक कुमार, मां और ननद कमरे में उपस्थित थे। सबने काफी कुछ सुनाया। इसके बाद मायके से 30 लाख रुपए और ब्रांडेड फर्नीचर की मांग की थी । पुलिस को दिए बयान में प्रियंका ने कहा है कि वह अपने परिवार और इस नए रिश्ते को काफी बचाना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। बढ़ते समय के साथ ससुराल में प्रताड़ना बढ़ने लगी। घर से उसे निकाल दिया गया। वह अपने मायके आ गई। यहां भी कॉल कर मोबाइल पर उसके ससुराल के लोग अक्सर गालियां देते थे। यह सब कुछ वह चुपचाप सह रही थी। 5 जून को प्रियंका अपने मायके में थी और उसके पिता व भाई घर पर नहीं थे, उस दौरान डॉ. आनंद अपनी मां के साथ उसके घर आए और सबने दहेज की मांग दोहरायी । मेरी मां की ओर से देने से इंकार करने पर वे लोग हम लोगों को गाली देने लगे और मारपीटा भी । इसी के बाद उसने अपने डॉक्टर पति, उसके बड़े भाई, सास, ननद और उसके पति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है। जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा के अनुसार शुरूआती जांच में प्रियंका का लगाया हुआ आरोप सही पाया गया है। इसी कारण डॉक्टर आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in