कुष्ठ रोग कार्यक्रम में पाली जिला अव्वल, झालावाड़ दूसरे व बाड़मेर तीसरे स्थान पर
कुष्ठ रोग कार्यक्रम में पाली जिला अव्वल, झालावाड़ दूसरे व बाड़मेर तीसरे स्थान पर

कुष्ठ रोग कार्यक्रम में पाली जिला अव्वल, झालावाड़ दूसरे व बाड़मेर तीसरे स्थान पर

पाली, 26 जून (हि. स.)। राज्य में चल रहे कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रमों का सही तरीके से संचालन कर लक्ष्य प्राप्ति करने में पाली जिले ने 220 प्रतिशत के साथ ऊंची छलांग लगाई। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) के अंतर्गत भारत सरकार स्तर से तय मापदण्डों के अनुसार वर्ष 2019-20 में राज्य के सभी जिलों की रैंकिंग की गई, जिसमें पाली जिले ने राज्य में उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्य्य चिकित्सा एवंं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी मिर्धा ने बताया कि जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय कुष्ठ अनुभाग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मापदण्ड नए कुष्ठ रोगी खोजना, उपचार करना, जिलों में कार्यरत आशा सहयोगिनियों, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीमों, आशा सुपरवाइजर्स व चिकित्सा अधिकारियों की कार्य दक्षता में वृद्धि के लिए समय-समय पर शत-प्रतिशत प्रशिक्षण देने को शामिल किया गया। इन सभी मापदंडों में पूरे प्रदेश में पाली जिला खरा उतरा तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारत सरकार द्वारा पाली जिले में विशेष कार्यक्रम कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 11 सितंबर 2019 से 24 सितंबर 2019 तक चलाया गया, जिसके अंतर्गत जिले में कार्यरत समस्त चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किए गए। इस अभियान का बाकायदा केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय निरीक्षण दलों द्वारा निरीक्षण किया गया। इसकी सभी दलों के पर्यवेक्षकों ने जिले के कार्यों की प्रशंसा भारत सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में की। उन्होंने बताया कि पाली जिले ने 220 प्रतिशत उपलब्धियों के साथ राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। झालावाड़ ने दूसरा तथा बाड़मेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2018-19 के दौरान भी राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) में पाली जिले ने 140 प्रतिशत उपलब्धियों के साथ दूसरी रैंक प्राप्त की थी। अप्रैल व मई 2020 में कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते पाली जिला 9 नए कुष्ठ रोगी ढूंढकर वर्ष 2020-21 में भी अब तक राज्य स्तर पर पहले पायदान पर काबिज है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in