Opposition Alliance: गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने के खिलाफ बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

'INDIA' Alliance: गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने के खिलाफ बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि निजी फायदे के लिए इंडिया (INDIA) नाम रखा गया है, इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं।
Opposition Alliance
Opposition AllianceSocial Media

Opposition Alliance Name: विपक्षी एकता के गठबंधन का नाम INDIA रखने पर दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। अवीनीश मिश्र नाम के व्यक्ति ने विपक्ष की 26 राजनीतिक दलों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि इंडिया शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है।

अवीनीश मिश्र ने अपनी शिकायत में बताया कि निजी फायदे के लिए इंडिया (INDIA) नाम रखा गया है, इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं।

विपक्ष ने गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखा

बेंगुलरु में 26 दलों की हुई विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया था कि ‘हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा। उन्होंने कहा था कि सभी दलों ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

‘INDIA’ में ये पार्टियां शामिल

विपक्षी गठबंधन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), आम आदमी पार्टी (AAP), जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), अपना दल (कमेरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके), कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), मणिथनेय मक्कल काची (एमएमके), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (एम) और केरल कांग्रेस (जोसेफ) शामिल हैं।

Related Stories

No stories found.