odisha-curfew-relaxed-for-purchasing-essential-goods-in-10-districts-in-view-of-storm
odisha-curfew-relaxed-for-purchasing-essential-goods-in-10-districts-in-view-of-storm

ओडिशा : तूफान के मद्देनजर 10 जिलों में जरूरी सामान की खरीदारी के लिए कर्फ्यू में ढील

भुवनेश्वर, 24 मई (हि.स.) संभावित चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर राज्य सरकार ने दस जिलों में लाक डाउन के समय में ढील देने की घोषणा की है ताकि लोग सब्जी और अन्य अत्यावश्यक चीजें खरीद सकें। लाक डाउन के दौरान जहां सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अत्यावश्यक चीजें खरीदने के लिए ढील दी जाती थी, अब इसे बढा कर एक बजे कर दिया गया है। यह ढील सोमवार व मंगलवार को दी जाएगी। विशेष राहत कमिश्नर कार्यालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है । जिन जिलों में इसकी छूट दी गई है उनमें बालश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केन्द्रापडा, मयुरभंज, केन्दुझर, पुरी, जाजपुर, कटक व खोर्धा जिले हैं । इस आदेश में कहा गया है कि लोग सब्जी, दूध , ब्रेड, मांस- मछली आदि खरीद सकें, इसके लिए कर्फ्यू में ढील की अवधि बढ़ाई गई है । उल्लेखनीय कि मौसम विभाग द्वारा तूफान यास के 26 मई की शाम को पारादीप व सागर द्वीप के बीच टकराने की आशंका व्यक्त की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ समन्वय

Related Stories

No stories found.