निर्जला एकादशी पर्व के उपलक्ष्य पर घरों में की गई पूजा अर्चना

निर्जला एकादशी पर्व के उपलक्ष्य पर घरों में की गई पूजा अर्चना
निर्जला एकादशी पर्व के उपलक्ष्य पर घरों में की गई पूजा अर्चना

उधमपुर, 2 जून (हि.स.)। निर्जला एकादशी का पर्व जिला उधमपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। लाॅकडाउन के कारण अभी तक मंदिरों के कपाट नहीं खुले हैं। जिस कारण लोगों ने घरों में ही भगवान श्री कृष्ण की पूजा अचर्ना की। इस अवसर पर लोगों ने खरबूजे, तरबूज व अन्य सामान गरीबों को दान किया। लोगों ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर आज उपवास भी रखा। प्रतिवर्ष इस अवसर पर बाजारों के चौक-चौराहों पर शरबत, आलू व अन्य स्टाल लगते थे परंतु कोरोना महामारी के कारण नहीं लगाए जा सके। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है, इसको भीमसेन एकादशी भी कहते हैं। कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से दीर्घायु होती है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन के व्रत से सभी तीर्थों ने स्नान का पुण्य मिलता है तथा इस दिन व्रत करने से सालभर की एकादशियों का पुण्य मिलता है। इस दिन जो व्यक्ति दान करता है वह सभी पापों का नाश करते हुए परमपद प्राप्त करता है। यह व्रत भगवान श्री हरि की अराधना को समर्पित होता है। यह व्रत मन को संयम रखना सिखाता है और शरीर में नई उर्जा देता है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in