New Parliament Opening: PM मोदी इस महीने कर सकते हैं नए संसद भवन का उद्घाटन, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

ऐसा माना जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र नए संसद भवन में आयोजित हो सकता है। नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था।
New Parliament Opening: PM मोदी इस महीने कर सकते हैं नए संसद भवन का उद्घाटन, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। भारत का नया संसद भवन बनकर तैयार हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PM नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत तक नए संसद भवन का उद्घाटन कर सकते हैं। बता दें कि नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में  पहली बार मई महीने में PM पद की शपथ ली थी। ऐसा माना जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र नए संसद भवन में आयोजित हो सकता है।

भव्य है नया संसद भवन

970 करोड़ के लागत से बना चार मंजिला संसद भवन में 1,224 सांसदों के रहने की कैपेसिटी है। अधिकारियों के मुताबिक इस इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत, पर्याप्त पार्किंग क्षेत्र और भोजन स्थान के अलावा एक आलिशान संविधान कक्ष भी है। बता दें कि नए संसद भवन में तीन प्रवेश द्वार हैं।

नई वर्दी में दिखेंगे कर्मचारी

नए संसद भवन के दोनों सदनों में अब कर्मचारी नई वर्दी पहने नजर आएंगे। इसको नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) द्वारा डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए संसद भवन में तीन प्रवेश द्वार हैं। तीनों द्वार का नाम- ज्ञान द्वार, कर्म द्वार और शक्ति द्वार है। बता दें कि सांसदों, VIP और मेहमानों सभी के लिए अलग प्रवेश द्वार होंगे।

Related Stories

No stories found.