एनडीएमसी की पहल, कोरोना को लेकर चिंतित लोगों के लिए मार्गदर्शन की व्यवस्था

एनडीएमसी की पहल, कोरोना को लेकर चिंतित लोगों के लिए मार्गदर्शन की व्यवस्था

कोरोना से चिंतित लोगों के लिए एनडीएमसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। आज पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है। देशभर में इस महामारी को रोकने के लिए दिन का लॉकडाउन लागू है। लोग घरों में रहकर इस वायरस का मुकाबला कर रहे हैं। इस बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने विजन दिव्यांग फाउंडेशन के साथ मिलकर कोरोना को लेकर परेशान एवं चिंतित लोगों के लिए एक पहल शुरू की है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार कहा कि इन कठिन समयों में कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं जो अधिक चिंतित होंगे और चिंताओं का सामना कर रहे हैं। उनकी मदद करने के लिए निगम ने कोविड-19 पर मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और मार्गदर्शन की व्यवस्था की है। इसके लिए निगम ने कुछ नंबर शेयर किए, जिस पर लोग कॉल करके काउंसलर्स से बात कर सकते हैं। एनडीएमसी के मुताबिक सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नंबर 9810682881, 9869972078, 9310961055, 8802132559 एवं 8447674732 पर तथा दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक नंबर 9313905550, 9810958654, 7982169245, 7006120827, 9899354186, 9811746265 पर कॉल कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन 14 अप्रैल तक काम करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in