​मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बंद करें: आरएस यादव
​मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बंद करें: आरएस यादव

​मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बंद करें: आरएस यादव

नई दिल्ली, 11 नवम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव आरएस यादव ने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का आलम यह है कि सांस लेना दूभर हो गया है। आज प्रदूषण के मामले में दिल्ली दुनिया भर में पहले स्थान स्थान पर आ गई है लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्य करने के बजाय सिर्फ होर्डिंग लगवाने में व्यस्त हैं। सपा के वरिष्ठ नेता यादव बुधवार को करावल नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यादव ने कहा कि दिल्ली जहरीले गैस का चेंबर बनती जा रही है लेकिन इस समस्या का समाधान निकलने का मुख्यमंत्री के पास समय नहीं है। उन्होंने कहा कि 2018 से 2020 के बीच केजरीवाल ने प्रदूषण की समस्या के समाधान करने के बजाय सिर्फ होर्डिंग लगाकर अपना प्रचार करने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पहले से ही कोरोना कैपिटल बनती जा रही है, ऊपर से अब प्रदूषण की मार से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बंद करके तुरंत प्रभावी कदम उठाये जाएं। कार्यक्रम में राम प्रकाश गौतम, प्रदीप कुमार, कमांडो चन्दन यादव, सौरव यादव, ख़ुशी सिंह आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in