हमीरपुर : एक हजार युवाओं को बीकेडी किसान उत्पादक कम्पनी बनायेगी आत्मनिर्भर
हमीरपुर : एक हजार युवाओं को बीकेडी किसान उत्पादक कम्पनी बनायेगी आत्मनिर्भर

हमीरपुर : एक हजार युवाओं को बीकेडी किसान उत्पादक कम्पनी बनायेगी आत्मनिर्भर

- प्रत्येक गांव से एक-एक युवक को मृदा परीक्षण का प्रशिक्षण देकर अब दिया जायेगा स्थायी रोजगार - प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में जुटी कम्पनी, सैकड़ों युवाओं को कोरोना संक्रमण काल में मिला काम हमीरपुर, 06 दिसम्बर (हिस.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने के लिये यहां हमीरपुर जिले में बीकेडी किसान उत्पादक कम्पनी ने एक बड़ी पहल की है। स्टेप सामाजिक संस्थान एवं हिंटरलैंड आर्गेनिक्स प्रा.लि. की मदद से तमाम युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के तहत पहले दौर में जैविक आदनों के विपडऩ के बारे में प्रशिक्षण किया गया है। प्रत्येक गांव में कम से कम एक युवक को स्थायी रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये कम्पनी ने दो कदम आगे बढ़ाये है। बीकेडीएस किसान उत्पादक कम्पनी के निर्देश देव सिंह ने बताया कि सुमेरपुर क्षेत्र के नजरपुर में संचालित शाश्वत यौगिक खेती संकल्प साधना केन्द्र में स्टेप सामाजिक संस्थान एवं हिंटरलैंड आर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने जनपद के पैंतीस युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रथम चरण में जैविक आदनों के विपडऩ के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। प्रथम चरण में बीकेडी किसान उत्पादक कम्पनी अब हर गांव से एक-एक युवक को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला किया है। निदेशक ने बताया कि जनपद में एक हजार युवकों को स्थायी रोजगार देकर उन्हें आर्थिक रूप से आगे बढ़ाया जायेगा। खेतों में मृदा परीक्षण करने का प्रशिक्षण देकर युवा बनेंगे आत्मनिर्भर कम्पनी के निदेशक ने बताया कि प्रत्येक गांव में खाद, बीज, क्रय विक्रय, बीज उत्पादन, तकनीक प्रशिक्षण, कृषि यंत्रों, प्रसंस्करण इकाई स्थापना के साथ मृदा परीक्षण आदि जैविक आदनों की आउटलेट की स्थापना की जायेगी। प्रशिक्षित युवाओं को मार्केटिंग में भी प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में जैविक खेती कराने और उत्पादों की मार्केटिंग कराने के लिये अब यहां जिले में बेरोजगार युवकों की तलाशे जा रहे है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने को कराया गया मृदा परीक्षण कम्पनी के निदेशक देव सिंह ने बताया कि जनपद में किसानों के खेतों में मृदा परीक्षण की किट से मुफ्त मृदा परीक्षण कराया गया। जिसकी रिपोर्ट आधे घंटे में मौके पर ही किसान को दी गयी। रिपोर्ट के बाद किसानों ने कम्पनी की सलाह में फसलें बोयी। उन्होंने बताया कि अभी तक 65 हजार मृदा परीक्षण कराये गये है जिसमें प्रशिक्षित एक युवक को एक सैम्पल की रिपोर्ट में चालीस रुपये दिये गये। इस तरह से एक युवक को करीब पन्द्रह हजार रुपये की आमदनी हुयी। कोरोना काल में मृदा परीक्षण कार्य से जुड़कर 650 युवक बने आत्मनिर्भर बीकेडी किसान उत्पादक कम्पनी के निदेशक ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में 1200 युवाओं को मृदा परीक्षण करने के लिये प्रशिक्षित किया जिसमें 650 बेरोजगार युवकों ने किसानों के खेतों में जाकर मृदा परीक्षण किया। कम्पनी की मदद से इन युवकों ने दस से पन्द्रह हजार रुपये कमाकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किया है। युवकों को धरती का डाक्टर प्रोजेक्ट के तहत मृदा परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को काम भी मिला है। मंडी समिति में किसान सेवा केन्द्र खुलने से उत्पादों की होगी मार्केटिंग निदेशक ने बताया कि सुमेरपुर मंडी समिति में खाली पड़े किसान सेवा केन्द्र को बीकेडीएस किसान उत्पादक कम्पनी किराये में लेकर किसानों के उत्पादों का क्रय विक्रय कराया जायेगा इससे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी और प्रधानमंत्री का सपना भी साकार होगा। उन्होंने बताया कि किसान सेवा केन्द्र को किराये पर लिये जाने के लिये जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। निदेशक ने कहा कि किसानों की उपज को सही बाजार मिल जाये तो वह आत्मनिर्भर बन सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in