श्रीराम मन्दिर निर्माण से सम्पूर्ण विश्व में रामराज्य की कल्पना होगी साकार : स्वामी वासुदेवानंद
श्रीराम मन्दिर निर्माण से सम्पूर्ण विश्व में रामराज्य की कल्पना होगी साकार : स्वामी वासुदेवानंद

श्रीराम मन्दिर निर्माण से सम्पूर्ण विश्व में रामराज्य की कल्पना होगी साकार : स्वामी वासुदेवानंद

प्रयागराज, 26 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व में रामराज्य की स्थापना की कल्पना अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण के साथ धीरे-धीरे साकार हो रही है। सम्पूर्ण विश्व मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के कृतित्व एवं आदर्श को स्वीकृति और सम्मान देने लगा है। उक्त विचार ज्योतिष्ठपीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने शंकराचार्य मंदिर, अलोपीबाग में पूर्व जगद्गुरू शंकराचार्य की स्मृति में आयोजित नौ दिवसीय आराधना महोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को व्यक्त किया। जगद्गुरू ने गंगा तट बंधवा स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में भगवान श्रीराम, सीता माता, कुंवर लखन लाल और हनुमान जी सहित सभी मूर्तियों पर आरती कर मन्दिर का पाटोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न किया। उन्होंने बताया कि बंधवा स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर का जीर्णोद्धार श्रीमद्ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी शांतानन्द सरस्वती ने वर्ष 1980 में किया था। यह मन्दिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। इसीलिए श्रीराम मन्दिर के नाम पर ही वहां गंगाजी के घाट का नाम रामघाट रखा गया। श्रीमद्भागवत कथा में व्यास स्वामी श्रवणानन्द महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का श्रवण करने के साथ-साथ उसमें बताये गये आदर्श कृत्यों का अनुपालन अपने व्यावहारिक जीवन में करने से पुण्य और मोक्ष प्राप्त होता है। दण्डी स्वामी विनोदानंद सरस्वती, पं. दयाशंकर पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य पं. शिवार्चन उपाध्याय, आचार्य छोटे लाल, ब्रह्मचारी विशुद्धानंद, ब्रह्मचारी आत्मानंद, ब्रह्मचारी जितेन्द्रानंद, आचार्य विपिन मिश्र, सीताराम शर्मा (जयपुर), अनिल त्रिवेदी, अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ज्योतिष्पीठ प्रवक्ता ओंकार नाथ त्रिपाठी ने बताया कि आराधना महोत्सव में 27 एवं 28 दिसम्बर को श्रीमद्भागवत कथा और अभिषेकात्मक रुद्रयाग एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम पूर्ववत् चलता रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in