वाराणसी: यूपी पर्यटन का गंगा में कलाबाजी दिखाते युवकों का पोस्टर बना आकर्षण
वाराणसी: यूपी पर्यटन का गंगा में कलाबाजी दिखाते युवकों का पोस्टर बना आकर्षण

वाराणसी: यूपी पर्यटन का गंगा में कलाबाजी दिखाते युवकों का पोस्टर बना आकर्षण

वाराणसी, 16 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुधवार को यूपी पर्यटन का बनारस पर आधारित फेसबुक पर जारी पोस्टर सोशल मीडिया में सुर्खियों में है। गंगा घाटों पर उचाई से छलांग लगाते युवाओं का पोस्टर पर्यटकों को खूब भा रहा है। पोस्टर में लिखा है 'गंगा की जलधारा में कलाबाजियां करते बनारसी लोगों का अंदाज, यहां आने-जाने वाले घुमक्कड़ों को बेहद पसंद आता है'। संस्कृति और आस्था के अलावा भी बनारस में बहुत कुछ ऐसा है जो समय की पाबंदियों से परे है। पोस्टर में स्टीमर पर भी कुछ लोग सवार है। माना जा रहा है कि पर्यटन विभाग के इस कार्य से धर्म नगरी वाराणसी में पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा। कोरोना काल में ठप पर्यटन को गति देने के लिए विभाग प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग भी कर रहा है। इसके पहले मंगलवार को विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर वाराणसी में गंगा की लहरों पर किलकारी मारते साइबेरियाई पक्षियों का पोस्टर जारी किया था। बीएचयू के पूर्व छात्रनेता हेमंत सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार अभिषेक मिश्र ' बिस्सू', आनंद सिंह मिंट़ू' निजी कालेज में प्रवक्ता डॉ श्रवण सिंह ने कहा कि यूपी पर्यटन का यह प्रयास सराहनीय है। निश्चित तौर पर इससे बनारस के प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ेगा। जाड़े के दिनों में गंगा में नौकायन के बीच साइबेरियन पक्षियों के झुंड को दाना खिलाने के साथ सेल्फी लेने का शौक लोगों में बढ़ रहा है। बताते चले, विभाग ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट के साथ ही अमेजिंग यूपी, 'यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा' आदि हैश टैग जारी कर काशी की महिमा का बखान कर पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील भी की है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in