लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हसनपुर से किया नामांकन
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हसनपुर से किया नामांकन

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने हसनपुर से किया नामांकन

छोटे भाई तेजस्वी और लालू के करीबी भोला यादव साथ गये अंदर पिछली बार महुआ से थे विधायक, इस बार विधानसभा क्षेत्र बदला राजीव मिश्रा पटना, 13 अक्टूबर (हि.स.)। करोड़ों के चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को नामांकनपत्र दाखिल किया। पटना से वे अपने नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी यादव के साथ हेलीकॉप्टर से हसनपुर पहुंचे। साथ में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी थे। नामांकन के बाद वहां राजद की सभा होने वाली थी, लेकिन समस्तीपुर प्रसाशन के इजाजत नहीं देने के कारण सभा नहीं हो पाई। तेजप्रताप इससे पहले वैशाली की महुआ सीट से विधायक थे, लेकिन बनते-बिगड़ते राजनीतिक समीकरण के कारण इस बार उन्होंने अपना विधानसभा क्षेत्र बदल लिया। नामांकन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ थी। हालांकि, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। निर्वाचन कार्यालय पर कोविड गाइडलाइंन का भी पालन किया गया। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रवेश के पहले उनके शरीर का तापमान जांचा गया। इसके बाद ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई। नियम के अनुसार उम्मीदवार के साथ दो लोगों के जाने की इजाजत है। इसलिए तेजप्रताप के साथ भाई तेजस्वी यादव और पिता लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले भोला यादव उनके साथ अंदर गये। बिहार की जनता नीतीश को सिखाएगी सबकः तेजस्वी इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार के तमाम बेरोजगार युवाओं, दलित, गरीब-गुरबों ने कमर कस ली है। इस बार बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी और विपक्षी गठबंधन की सरकार बनना तय है। हसनपुर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की बातों पर हंसी आती है। 15 सालों में उन्होंने क्या काम किया है, इस मुद्दे पर बात करने की बजाय वे झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि सीएम नीतीश कुमार ने 15 साल की सरकार में क्या किया। वह अपने कामों को क्यों नहीं बताते। नीतीश हर मोर्चे पर फेल साबित हुए हैं। यादव बहुल मानी जाती है हसनपुर विधानसभा सीट सनपुर सीट यादव बहुल मानी जाती है। कुशवाहा मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी हैं। हसनपुर सीट पर 1967 के बाद से यादव समाज का ही दबदबा रहा है। यादव समाज से आने वाले समाजवादी नेता गजेंद्र प्रसाद हिमांशु इस सीट को 8 बार विधायक रहे। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 40 हजार 948 है। इसमें यादव मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in